हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बाजपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर खटीमा में बैंक लूट के बाद उधमसिंह नगर के बाजपुर में बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारों की नोंक पर एक थोक की दुकान को लूट लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस अधिकारी मौके पर जुटे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर के संजय कालोनी वार्ड नंबर सात में में जतिन गोयल की गोयल इंटर प्राइजेज के नाम से थोक की दुकान है। बताया जा रहा है कि दोपहर में तीन सशस्त्र बदमाश दुकान में आ धमके। इनमें से कुछ ने मास्क लगाया था। उस वक्त दुकान में जतिन गोयल की माता जी टीकम गोयल मौजूद थीं।
बदमाशों ने पहले कुछ सामान मांगा और उसके बाद पिस्तौल निकाल ली और उन्हें धमकाने की कोशिश की। इतने में महिला ने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर बदमाश हड़बड़ा गये और भागने की कोशिश की। इतने में एक बदमाश वापस दुकान के गल्ले के पास गया और गल्ले से दोनों हाथों के बीच काफी नोट (रूपये) दबाकर फरार हो गया। हालांकि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व बाजपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये कई टीमें गठित कर दी हैं।
यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व खटीमा के झनकट में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक आफ बड़ौदा बैंक की एक शाखा से 4.83 लाख रुपये लूट लिये थे। बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर हैं। इस घटना के बाद जहां लोग सकते में हैं वहीं तराई में व्यापारियों में डरकर माहौल व्याप्त है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें