संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। रामपुर रोड गली न0-07 हल्द्वानी निवासी सौरभ मिन्तल पुत्र रमेश चन्द्र ने बीती 2 अप्रैल को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को एक तहरीर सौपी थी, जिससे उसमें कहा था कि बीती 29 मार्च को अज्ञात लोगों के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को उनकी स्कूटी के आगे लगाकर उनकी ऑखों में लाल मिर्च पाउण्डर डालकर उनका बैग लूटने का प्रयास किया था, जिसमें 02 लाख रूपये की नगदी थी। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओ के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वही इस मामले में एस0पी0 सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के द्वारा उक्त लूट का प्रयास करने वालों को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को निर्देशित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिह धौनी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के द्वारा एस.ओ.जी. एवं कोतवाली हल्द्वानी की सयुंक्त के साथ टीमों को गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरों का अवलोकन तथा घटनास्थलों के आस- पास का डाँटा डम्प एकत्रित किया गया।
इधर लूट की घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा लगभग क्षेत्र के 225 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेजों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी के माध्यम से लूट का प्रयास करने वाली घटना में संलिप्त आरोपी मौ0 अमन पुत्र स्व0 शकील निवासी अंसारी कालोनी गोलापार थाना काठगोदाम उम्र-21 वर्ष को चौकी मंगल पड़ाव गेट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी एस.ओ.जी. नन्दन सिंह रावत, उ0नि0 दीवान सिंह ग्वाल, कानि0 भूपाल सिह, कानि0 इसरार नवी, कानि0 इसरार अहमद, कानि0 त्रिलोक चन्द, कानि0 अशोक रावत शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें