हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार (आज) से प्रतिदिन संचालित होगी। कोहरे की वजह से रेलवे बोर्ड ने एक दिसंबर से 28 फ़रवरी तक ट्रेनों के संचालन में कटौती कर दी थी, लेकिन होली का त्यौहार नजदीक आने पर बोर्ड ने इस को सप्ताह में सातों दिन चलाने का निर्णय लिया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन मास्टर चयन रॉय से मिली जानकारी के अनुसार सर्दियों में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन में कटौती की गई थी। इस वजह से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सिर्फ सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को ही चलाई जाती थी। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालन पर रोक लगी थी।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन काठगोदाम स्टेशन से सुबह 8:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। देर रात 10:30 बजे हल्द्वानी वापस आती है। दिल्ली ट्रेन से जाने वाले कुमाऊं के यात्री काफी परेशान थे। कुमाऊं के लोगों और पर्यटकों को अब दिल्ली की यात्रा करना आसान होगा। बुधवार से प्रतिदिन संपर्क क्रांति से व्यवसायी पार्सल भी मंगा सकेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें