हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत के लिए एक दुखद घटनाक्रम में कर्नाटक के छात्र नवीन एसजी की गोलाबारी में मौत हो गयी है। विदेश मंत्रालय ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा,“ बड़े दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि खारकीव शहर में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी। मंत्रालय परिवार के साथ संपर्क में है।”
श्री बागची ने कहा,“हम छात्र के परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हैं।”
गौरतलब है कि यूक्रेन में भारत के करीब 18 हजार विद्यार्थी हैं जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार ‘आपरेशन गंगा’ चला रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान में वायुसेना की मदद लिए जाने को भी कहा है। वहां फंसे भारतीय नागरिकों को पश्चिमी यूक्रेन से लगे रोमानिया, हंगरी, पोलैंड जैसे देशों में प्रवेश करने को कहा गया है, जहां से भारतीय अधिकारी उनकी वापसी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं और इस काम में सहयोग के लिए चार मंत्रियों को इन देशों में भेजा गया है।
श्री बागची ने कहा है कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस और यूक्रेन के राजदूत से बात करके भारतीयों को वहां से सुरक्षित तौर पर निकालने में मदद करने का आग्रह किया है। भारत के रूस और यूक्रेन में मौजूद राजदूतों ने वहां की सरकारों से मदद की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें