हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। हल्द्वानी से नैनीताल बर्फ का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार विगत रात्रि लगभग 9 बजे नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दोगांव के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई। जिसमें सवार पांचो लोग घायल हो गए। सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया।
घायल ड्राइवर द्वारा बताया गया कि वह लोग नैनीताल से बर्फबारी देखकर हल्द्वानी को वापस आ रहे थे, तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई। बताया जा रहा है कि मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता। घायलों द्वारा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें