संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों के चुनावी दंगल में अपने-अपने सिपाहियों को उतार दिया है, ऐसे में 60 विधानसभा लालकुआं से कांग्रेस ने पहले कांग्रेस नेत्री सांध्य डालाकोटी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन कांग्रेस ने भारी विरोधी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लालकुआं से अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया। जिसके पश्चात लालकुआं विधानसभा उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक हो गई।
आपको बता दें कि विगत दिवस कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के खिलाफ लालकुआं विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद आज निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी सांध्य डालाकोटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के गोविंद ग्राम से अपना प्रचार प्रसार एवं जन सम्पर्क अभियान शरू किया। जन सम्पर्क के दौरान संध्या डालाकोटी ने हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उन्होंने आज सुबह अपने समर्थकों के साथ गौलापार के गोविंद ग्राम में अपनी चुनावी यात्रा शुरुआत कर दी, जिसमें उनके द्वारा घर-घर जाकर आशीर्वाद मांगा जा रहा है।
संध्या ने बताया गया कि एक तरफ प्रियंका गांधी महिलाओं को आगे करने की बात कही है, वहीं उत्तराखंड राज्य में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। मैं महिलाओं का अपमान के खिलाफ मैदान में हूं। उन्होंने कहा पहले मुझे लालकुआं विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया तथा उसके बाद मेरा टिकट काट दिया गया, जोकि महिलाओं का घोर अपमान है और इस बार लालकुआं विधानसभा जीतकर महिला को सम्मान दिलाने का काम करूंगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें