हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बनबसा/रुद्रपुर। उत्तराखंड में चंपावत व उधमसिंह नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ले जायी जा रही साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी को पुलिस व निर्वाचन आयोग की टीम ने बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनबसा पुलिस व निर्वाचन आयोग की स्थैतिक निगरानी टीम की ओर से बनबसा के जगबूड़ा बैरियर पर मंगलवार रात को वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की ओर से एमपी 07 सीई 6735 को रोका गया और जांच की गयी तो 6.5 लाख रुपये बरामद हुए।
वाहन सवार सौरभ मिश्रा निवासी ग्वालियर बरामद नकदी के संदर्भ में कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके चलते पुलिस टीम ने नकदी को कब्जे मेें ले लिया और रिटर्निंग अधिकारी को इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी।
एक अन्य घटना में उधमसिंह नगर जनपद की कुंडा थाना पुलिस की ओर से भी तीन लाख रूपये की धनराशि बरामद की गयी है। उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार कुंडा के सूर्या चौकी बॉर्डर पर कुंडा पुलिस की ओर से संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम ने डाक्टर मोहम्मद आशिफ अहमद निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान, भोजपुर, मुराबादाबाद, उप्र को रोका और उसकी जांच की तो उनके पास से तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी। बरामद नकदी के संदर्भ में वह न तो कोई दस्तावेज व न ही संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाये। इसके बाद टीम ने निर्वाचन आयोग के सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में नकदी को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें