हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की गयी। इस सूची में 10 नामों का एलान किया गया है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से जारी सूची में बदरीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रूद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेन्द्रनगर से पुष्पा रावत, प्रताप नगर से सागर भंडारी, चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रूड़की नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ चंद्र प्रकाश पुन्हेड़ा व गंगोलीहाट से बबीता चंद के नाम शामिल हैं।
पार्टी की ओर से तीन सूची इससे पहले जारी की गयी हैं। राज्य में 70 विधानसभा सीटों के मुकाबले अभी तक पार्टी 61 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अभी नौ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का चयन किया जाना शेष है।
मोहनिया ने बताया कि जल्द ही शेष सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें