हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की भतरौजखान पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब तस्करी कर ले जाये जा रहे 80.50 किलोग्राम गांजा को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य घटना में 1.37 हजार की नकदी भी बरामद की गयी है। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भतरौजखान के थाना प्रभारी अनीस अहमद की अगुवाई में बुधवार को भिकियासैण तिराहे पर ‘यूथ अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान के तहत जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन यूके 19 टीए 0596 को रोका और उसकी जांच की तो वाहन से 80.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक बालम सिंह रावत निवासी रणथमल, तहसील मौलेखाल, अल्मोड़ा हाल निवासी सक्खनपुर, पीरूमदारा, रामनगर, नैनीताल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बरामद गांजा की कीमत 12.75 लाख रूपये आंकी गयी है। थाना प्रभारी अहमद ने बताया कि आरोपी बरामद गांजा को पौड़ी गढ़वाल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से खरीद कर ला रहा था और रामनगर में बेचने की योजना थी। अब पुलिस विक्रेताओं व खरीददारों की भूमिका की जांच में जुट गयी है।
दूसरी ओर एक अन्य घटना में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोधिया बैरियर पर जांच के दौरान वाहन संख्या यूके 01 एई 8399 से आज 1.37 लाख रूपये की नकदी बरामद की गयी। बताया जाता है कि हल्द्वानी की ओर से आ रहा वाहन चालक दयाल पिनारी नकदी के बारे में वैध दस्तावेज दिखाने में अक्षम रहा। इसके बाद पुलिस टीम की ओर से रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी को भेज दी गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें