संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। तहसील दिवस में पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इन्द्रानगर बनभूलपुरा के लोग पहुंचे और लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं को तहसील दिवस प्रभारी/ तहसीलदार संजय कुमार को अगवत कराया। सलमानी ने दो दर्जन से अधिक विधवा, वृद्धा, विकलांग, तलाक शुदा पेंशन पा रहे लोगों का सत्यापन करवाया। साथ ही उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर विधवाओं को मिलने वाली राशि बीस हजार रुपया दिलाने की मांग रखी।
शकील अहमद सलमानी ने अपने ज्ञापन में कहा कि
एपीएल राशन कार्ड धारकों भी निशुल्क पानी कनेक्शन देने की मांग की। वही तहसीलदार के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि बहुत से विभाग के अधिकारी तहसील दिवस में नहीं आते और लोगो की समस्याओं को हल नहीं करते उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की। तहसील दिवस में जल संस्थान, नगर निगम सहित बहुत सी समस्याओं को तहसील दिवस प्रभारी के सामने रखा।
इस दौरान वसीम खान, मसरूर, वकील अहमद, अख्तर हुसैन, हामिद हुसैन, राखी, भगवती देवी, सलमा, शमा, फरजाना, मुन्नी सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें