संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन युवकों को 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बेलबाबा चौक पोस्ट के पास बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान कार संख्या यूके 06 बीबी – 2632 की चैकिंग के दौरान कार में सवार तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए।
पूछताछ में तीनों युवकों ने अपने नाम जसवन्त सिह पुत्र सतनाम सिह निवासी छिनकी दरुऊ किच्छा, चरण सिह पुत्र स्व. बलविन्दर सिंह निवासी छिनकी किच्छा और रिजवन्त सिह पुत्र सुखविन्दर सिह निवासी छिनकी किच्छा बताया। चैकिंग में पुलिस को 10 जिंदा करतूस बरामद हुए। पुलिस ने कार को सीज करते हुए तीनों युवकों के खिलाफ मुदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें