हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पत्र वाइरल हो रहा है, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी ने एसएसपी बागेश्वर को पत्र लिखकर तीन वाहन के चालान निरस्त करने को कहा था। पत्र लिखने के बाद पत्र, पत्र जंगल की आग की तरह पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आग की तरह फैल गया। जिसमें मुख्यमंत्री धामी के द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए अपने जन संपर्क अधिकारी को बर्खास्त कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्या धामी के जन संपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट ने एक पत्र बागेश्वर के एसएसपी को तीन वाहनों के चालान निरस्त कर के संबंध में आदेश दिया थे। जिसमें पीआरओ बिष्ट ने कहा था कि मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश अनुसार 29 नवंबर को बागेश्वर यातायात पुलिस ने वाहन संख्या यूके 02 सीए 0238, यूके 02 सीए 1238 और यूके04सीए 5907 के चालन निरस्त करने का कष्ट करें। इसकी प्रतिलिपि संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें