-निष्पक्षता के साथ पूरे मामले की जांच कर दोषियों की हो तत्काल गिरफ्तारी: हरीश रावत
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को यहां पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य के घर पहुंचे। वह यहां इंस्पिरेशन स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे। यहां से कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के साथ यशपाल आर्य के घर पहुंचे। रावत ने यशपाल से शनिवार को बाजपुर में हुई घटना के बारे में जानकारी ली। यशपाल ने उन्हें बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते यह उन पर जानलेवा हमले का प्रयास था। जब से उनकी कांग्रेस में घर वापस आई हुई है, तब से भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। रावत और गोदियाल ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव आर्य, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, ललित जोशी, प्रयाग भट्ट, खजान पांडे, भोला दत्त भट्ट, महेशानंद, कमान सिंह धामी, जगदीश भारती, बृजेश बिष्ट, कुणाल गोस्वामी, कमल जोशी, प्रदीप बल्यूटिया, मनोज बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा केबिनेट मंत्री अब्दुल मतीन सिद्दीकी के द्वारा भी यशपाल आर्य के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना। तथा यश्पाल आर्य व मतीन सिद्दीकी के द्वारा लगभग 10 मिनट तक अलग बैठकर बन्द कमरे में बातचीत भी की गई। मतीन सिद्दीकी के साथ जावेद सिद्दीकी, अरशद अय्यूब, जमील नेता, विक्की खान, अनस सिद्दीकी आदि रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें