संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक ट्रक के द्वारा एक कार को टक्कर मार दी गई है, जिसमें कार में बैठे 3 लोगों घायल हो गए हैं, जिनका सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 7:30 बजे एस मोड़ टांडा रामपुर रोड पर एक ट्रक सं-UA04E7766 एवं स्विफ्ट कार सं-HR54B6900 के बीच भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कार में कुल 4 लोग बैठे थे। घायल लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक रुद्रपुर की ओर से आ रहा था तथा कार हल्द्वानी की ओर से रुद्रपुर की ओर जा रही थी।
वही घायल व्यक्ति भूपेंद्र सिंह अस्वाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला काफली गेर जिला बागेश्वर, बहादुर सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त, पार्वती देवी वाइफ ऑफ बहादुर सिंह निवासी उपरोक्त, ड्राइवर राजेश मित्तल पुत्र सुरेश मित्तल निवासी विश्वास पार्क राजापुरी द्वारिका दिल्ली के है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें