संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। केन्द्र सरकार द्वारा किसान बिल वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे किसानों की जीत करार दिया। साथ ही ढोल बजाकर मिठाई का वितरण किया गया। विदित हो कि मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों का निर्माण किया था जिसे किसानों ने अपने हितों के खिलाफ बताते हुए पिछले एक साल से इसका विरोध करते आ रहे हैं। वहीं इसके विरोध में देश के तमाम स्थानों में किसानों के साथ तमाम सियासी दल भी उनके समर्थन में उतर आये थे।
इधर मोदी सरकार ने इन बिलों को शुक्रवार को वापस लेने पर हल्द्वानी में भी आम आदमी पार्टी ने नवीन अनाज मंडी बरेली रोड पर हल्द्वानी विधानसभा प्रभारीध्प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे किसानों और पार्टी की जीत बताते हुए जश्न के रूप में मनाया। इस अवसर पर मिठाई वितरण एवं ढोल बजाकर किसानों का आभार जताया। इस अवसर पर आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानून को किसान भाइयों पर थोपने और किसानों की आवाज को कुचलने की पुरजोर कोशिश कर रही थी।
वहीं भाजपा सरकार को पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीछे हटना ही पडा। उन्होंने कहा कि इस काले कानून का विरोध पूरे देश में किसानों ने किया जिससे सरकार सफल नहीं हो सकी। उन्होेंने कहा कि किसानों के परिजनों से सरकार को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इसे किसानों की जीत के साथ आम आदमी पार्टी की जीत बताया। कार्यक्रम में दीप पांडे, रमेश कांडपाल, नरेंद्र कुमार, समी कुरैशी, डॉ मुकेश अग्रवाल, शानू खान, मोहिनी देवी, रेणुका, पुष्पा देवी, नाजिम हुसैन, शमीम, जितेंद्र, पंकज, एजाज, दीप आर्या, वीरेंद्र, अजय साहू , शहजाद, मनोज, प्रमोद, काशी आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें