संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भारत सरकार के पूर्व कानून व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब “सनराइज ओवर अयोथिया” के प्रकाशन के पश्चात सम्पूर्ण भारत वर्ष में रह रहे हिंदू समाज के लोगो व हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन व सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका जा रहा है।
वही विगत दिवस भी सलमान खुर्शीद के मुक्तेश्वर स्थित निवास मे कुछ अराजक तत्वों के द्वारा उनके पर तोड़फोड़ व आग लगने की कोशिश की। जिसके बाद कांग्रेस के द्वारा हल्द्वानी स्थित तिकोनिया चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
इधर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जिला पिथौरागढ़ प्रभारी हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के रामगढ़ स्तिथ आवास में अराजक व असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि किसी भी बात का विरोध लोकतांत्रिक के तरीके से होना चाहिए। इस तरह की हरकत कोई अराजक तत्व ही कर सकता है। यूथ कांग्रेस इस तरह की घटना का हमेशा विरोध करेगी और यूथ कांग्रेस सरकार से दोषियों पर कार्यवाही की मांग करती हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें