संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। उत्तराखंड में कुछ समय पहले हुई अत्यधिक वर्षा होने से प्रदेश में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। जिसमे कुमाऊँ के प्रदेश द्वार हल्द्वानी में भी बने ट्रैफिक लाइफ लाइन कहे जाने वाले गौला पुल की एप्रोच का भी एक हिस्सा पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त होकर गोला में समा गया था।
आपको बता दें कि गोला पुल के क्षतिग्रस्त होने के 2-3 दिन के पश्चात गोला के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसमे अब पैदल चलने वाले राहगीरों ने आना-जाना शुरू कर दिया है।
बात दे कि पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर आकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था तथा केंद्र सरकार द्वारा गठित 7 सदस्यों टीम के द्वारा भी उत्तराखंड के समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों व गोला पुल का भी निरीक्षण किया गया था।
वही आज 3 नवंबर बुधवार को आपदा ग्रसित गोला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से हो लेवल कर दिया गया है, तथा गौलापार से आने वाले राहगीरों के लिए पैदल जाने का रास्ता भी खुल गया है, जैसा की आप समाचार में लगे फोटो में देख सकते हैं। अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही हल्द्वानी-गौलापार में रह रही जनता के लिए गोला पुल का यातयात छोटे वाहनों के लिए खोला जा सकता हैं। इधर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से हजारो लोगो को काफी राहत मिलेगी। वही गोला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनः निर्माण कर रहे श्रमिको द्वारा पुल युद्ध स्तर पर दिन-रात काम किया जा रहा है, जिससे कि पुल की अप्रोच को जल्द से जल्द यातायात के लिये खोला जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें