संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। विगत दिनों बारिश से आयी आपदा के कारण नैनीताल, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में कुछ मार्ग खोल दिये गये हैं और कुछ वाहनों को ेदूसरे मार्ग से अपने गंतव्य स्थानों की ओर भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री दोपहिया व छोटे चैपहिया वाहन से वाया थल-उडियारी बैण्ड-बेरीनाग-राईआगर – सेराघाट होते हुए अल्मोड़ा जा सकते हैं। भारी वाहनों के चलने के लिए रोड खोलने का कार्य जारी है, जिसमें अभी 1-2 दिन का समय लगने की संभावना है। वहीं गंगोलीहाट से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री छोटे वाहनों से वाया पनार-दन्या होते हुए अल्मोड़ा की तरफ जा सकते हैं। मकड़ाऊ के पास में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भारी वाहनों को अभी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे चल्थी और भरतोली के पास अवरुद्ध है जिसकी मरम्म्त होने में दो से तीन दिन का समय लगने की संभावना है। पिथौरागढ़ से बागेश्वर जाने वाले यात्री वाया थल-चैकोड़ी-कांडा होते हुए बागेश्वर जा सकते हैं। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले यात्री वाया थल-उडियारी बैण्ड-बेरीनाग- राईआगर- सेराघाट- अल्मोड़ा-रानीखेत-भतरौजखान- भौंनेखाल-चमटाखाल-रामनगर होते हुए हल्द्वानी जा सकते हैं।
इधर जनपद नैनीताल में हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर होते लमगड़ा शहर फाटक मार्ग से होते हुये गंतव्य स्थान को जा सकते हैं। कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं। भवाली में फंसे हुये यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं। नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है। रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है। रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले यात्री भतरोजखान चैरी घटटी-हरड़ा-चिमटाखाल-मोहान-रामनगर से होते यात्रा कर सकते हैं। भवाली से कैची धाम तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने से अभी भी बंद है। हल्द्वानी से काठगोदाम होते हुए चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है। रूसी बाईपास मार्ग बाया सुखाताल मार्ग यातायात सुचारू है।इधर हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है। खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है। भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलबा आने से अवरूद्ध है।

ये मार्ग हैं बंद
पिथौरागढ -घाट मार्ग, दिल्ली बैण्ड के पास बंद।
दूनी-पनार गंगोलीहाट मार्ग, दूनी पर बंद
मुनस्यारी- जौलजीबी मार्ग, भदेली पर बंद।
धारचूला-पांगला, गुंजी मार्ग, मलघट पर बन्द।
तवाघाट- सोबला मार्ग, भिन्न-भिन्न जगहों पर बंद।
पीपली- तालेश्वर स्थानीय रोड, जगह-जगह बन्द।
उधर प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 112, 05964226651 व 9411112982 पर सम्पर्क कर रोड की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी कर सकते हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें











