हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड में बारिश के कहर से नैनीताल जनपद में 28 लोगों की जानें गयीं और एक अरब दो करोड़ 40 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है।
जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक आकलन के मुताबिक नैनीताल जनपद में 102 करोड़ 40 लाख रुपये की अनुमानित क्षति हुई है जिसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग और जल संस्थान को पहुंचा है। जनपद में सड़कों, सिंचाई विभाग की योजनाओं और पेयजल लाइन को काफी क्षति हुई है। सिंचाई विभाग को अनुमानित क्षति का आकलन 2390 लाख रुपये आंका गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राजस्व विभाग को 180, वन विभाग 140, पुलिस 30, जिला पंचायत 165, ग्राम्य विकास विभाग 512.39, कुमाऊं मंडल विकास निगम 140 लाख, पर्यटन विभाग 152, लघु सिंचाई 128.50, बाल विकास 31, पशु पालन विभाग 40, विद्युत विभाग 180, जल संस्थान रामनगर 59, जल संस्थान हल्द्वानी 60.50, जल संस्थान हल्द्वानी ग्रामीण 13.50, जल संस्थान 62, नलकूप रामनगर 80.20, शिक्षा विभाग 220, लोक निर्माण विभाग 510, राराखं हल्द्वानी 1412, पीएमजीएसवाई 435, पीएमजीएसवाई काठगोदाम 263, पीएमजीएसवाई हल्द्वानी 425.80, ग्रामीण निर्माण विभाग 90.75, स्वजल 80, कृषि विभाग 145, चिकित्सा विभाग 85.50, उद्योग विभाग 1.50 सिंचाई विभाग (नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर) 2390.69, उरेडा 58, पेयजल निगम 162.40 लाख रुपये की क्षति हुई है।
इसी प्रकार मत्स्य विभाग भीमताल 101.50, उद्यान विभाग 179, पूर्ति विभाग 88, नगर निगम हल्द्वानी 180, नगर पालिका नैनीताल 530, नगर पालिका रामनगर 5.00, नगर पालिका भवाली 302, नगर पंचायत भीमताल 225, आईएलएसपी 2.50, नगर पंचायत कालाढूंगी 31, नगर पंचायत लालकुआं 15, डेयरी 35, आयुर्वेदिक 25, कोआपरेटिव 12, पंचायर राज विभाग 255.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जिलाधिकरी गर्ब्याल ने बताया कि शासन को नुकसान का आकलन भेजा गया है। यह अनुमानित क्षति का आकलन किया गया है। वास्तविक आकलन स्थलीय और तकनीकी निरीक्षण के उपरांत किया जा सकेगा।
दूसरी ओर जनपद में 28 लोग आपदा के शिकार हुए हैं। झूतिया सुकना गांव में नौ जिंदा दफन मजदूरों में से पांच के शव आज बरामद कर लिये गये हैं। चार अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। इनके अलावा दो शव कैंची और दो शव बोहरागांव से बरामद हुए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें