संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार 72 घंटे से अत्यधिक बारिश हो रही है, जिससे उत्तराखंड की हालत समय दर समय दयनीय होती जा रही है। वही आज प्रातः काल में हल्द्वानी-काठगोदाम को जोड़ने वाला गोला पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंध हो गया है।
लिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र
वही मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने गोला पुल पर जाकर स्वयं आपदा राहत बचाव की कमान संभाली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनता से अपील की, कि पैनिक ना हो तथा अफवाहों पर ध्यान ना दें, जब तक मौसम खराब है यात्रा को स्थगित रखें। उन्होंने कहा एयरफोर्स, एनडीआरएफ़ और अन्य टीम पहुंच रही है, जिनके द्वारा युद्ध स्तर पर राहत बचाओ कार्य शुरु किए जा रहे हैं। तथा स्थिति जल्द ही सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जनत को राहत मिल सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें