हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लाइन नंबर-01 स्थित मस्जिद अबु हनीफा के समीप लिहाफ गट्ठे बनाने के एक गोदाम में अचानक आग लग गई। गुरुवार रात करीब 8:45 बजे अज्ञात कारणों से आग लगी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोदाम से उठती तेज लपटों और धुएं को देखकर लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम नई बस्ती हल्द्वानी निवासी निज़ाम का है, जहां लिहाफ गट्ठों का निर्माण किया जाता था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम को तत्काल रवाना किया गया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। समय पर आग बुझाए जाने से आसपास की आबादी और अन्य प्रतिष्ठानों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।







