हल्द्वानी। जनसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोस ऑर्गेनाइजेशन (NMO), हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में जे०डी०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मित्रपुरम, जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा, वार्ड नंबर 36 में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 37 हृदयेश कुमार तथा वार्ड संख्या 36 की पार्षद श्रीमती तनुजा जोशी द्वारा किया गया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में शहर के प्रतिष्ठित और अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा और वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जी. बी. बिष्ट ने आंखों की जांच की, जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीना बोरा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप पाण्डेय, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार जोशी और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. के. सी. लोहनी ने मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श और उपचार दिया। आयोजकों के अनुसार शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच की गई और सभी जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल के लिए सेवा भारती और NMO का आभार जताते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की।






