हल्द्वानी। पुलिस विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक नागरिक पुलिस रवि सैनी और उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस जसविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

आदेश के तहत निरीक्षक ना०पु० रवि सैनी, जो वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंडा के पद पर तैनात थे, को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आईटीआई नियुक्त किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक ना०पु० जसविंदर सिंह, जो वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में कोतवाली बाजपुर में कार्यरत थे, को प्रभारी चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई की जिम्मेदारी दी गई है।






