देहरादून। आम जनता की सुरक्षा और सड़क नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने देहरादून में संचालित बाइक रेंटल संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशों पर आईएसबीटी और उसके आसपास स्थित बाइक रेंटल प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिससे अवैध और नियमविरुद्ध संचालन करने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत के नेतृत्व में टीम ने दर्जनभर बाइक रेंटल संस्थानों पर छापेमारी की। निरीक्षण में कई संस्थानों में वाहनों के वैध प्रपत्र मौके पर उपलब्ध नहीं पाए गए और अभिलेख अधूरे मिले।
कुछ संस्थानों द्वारा लाइसेंस में दर्ज पते से अलग स्थान पर संचालन करने, समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने और लाइसेंस में दर्ज वाहनों के अलावा निजी दोपहिया वाहनों को भी किराये पर देने जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि बाइक रेंटल संचालन से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पूर्व में मसूरी और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी इसी प्रकार की छापेमारी की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के विरुद्ध राज्य परिवहन प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजी जाएगी और आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। परिवहन विभाग ने सभी बाइक रेंटल संचालकों से नियमों का पालन सुनिश्चित करने और यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न करने की सख्त अपील की है।






