- वन विभाग ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई
लालकुआं। हल्द्वानी तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत लालकुआं वन विभाग बैरियर के समीप मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। यह हादसा रात लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास बताया जा रहा है, जिससे वन विभाग और स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तराई केंद्रीय वन विभाग की एसडीओ शशि देव ने बताया कि तेंदुए के वाहन से टकराने की सूचना मिलते ही विभागीय टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया।
टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और मृत तेंदुए के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। वन विभाग द्वारा हादसे में शामिल वाहन की पहचान और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी गई है। घटना ने एक बार फिर वन क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहनों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






