नई दिल्ली। उत्तराखंड के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार इस संवेदनशील मामले की संभावित सुनवाई अब 24 फरवरी 2026 को होगी, जबकि इससे पहले इसकी तारीख 3 फरवरी 2026 दर्शाई गई थी। लगातार तारीखों में बदलाव से यह स्पष्ट है कि वर्षों से लंबित यह विवाद अभी और समय तक अनिश्चितता के दौर से गुजरता रहेगा। गौरतलब है कि 10 दिसंबर को यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उसी दिन क्रम संख्या 15 पर दर्ज एक अन्य प्रकरण में लंबी बहस के चलते बनभूलपुरा मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को सुनवाई की संभावना जताई गई थी, परंतु अब इसे आगे बढ़ाकर फरवरी 2026 कर दिया गया है।

इस प्रकरण से जुड़े फैसले को लेकर उत्तराखंड, विशेषकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियों, प्रशासन और राजनीतिक हलकों में इस देरी को लेकर बेचैनी साफ नजर आ रही है। सुनवाई की तारीख आगे खिसकने से न केवल कानूनी प्रक्रिया लंबी हुई है, बल्कि इससे जुड़े सामाजिक और राजनीतिक सवाल भी फिर से चर्चा में आ गए हैं। अब एक बार फिर सभी की निगाहें फरवरी 2026 में होने वाली संभावित सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के रुख से इस बहुचर्चित मामले की दिशा और भविष्य स्पष्ट हो सकेगा।








