हल्द्वानी। शहर में स्कूटी चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन स्कूटियां बरामद कर चोरी की एक बड़ी वारदात का सफल अनावरण किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2025 को रामपुर रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा स्कूटी चोरी होने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और गहन सुरागरसी के बाद पुलिस ने 14 दिसंबर को आरोपी हिमांशु को हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की गई तीनों स्कूटियां बरामद की गई हैं। आरोपी मूल रूप से गाजियाबाद का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में मुखानी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।






