देहरादून। राज्य में प्रशासनिक फेरबदल के तहत उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए। गृह अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश संख्या 1580/XX-1-2025 में जनहित एवं कार्यहित में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव करते हुए अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से अवमुक्त कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।








