हल्द्वानी। शहर के जाने-माने व्यापारी और कांग्रेस नेता शकील अहमद (केके) के पिता, तस्लीम अहमद सिद्दीकी का आज करीब 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, उनका जनाज़े की नमाज़ कल गुरुवार नमाज़-ए-जुहर के बाद मस्जिद बंजरान में अदा की जाएगी, जिसके पश्चात बरेली रोड स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।






