देहरादून। केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए चल रहे अभियान के बीच दून पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। भारतीय रेलवे बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करते पकड़े गए हरियाणा निवासी अभ्यर्थी को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर संगठित नकल गिरोह के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। घटना मंगलवार को आईकैट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र, सहारनपुर रोड पटेलनगर में हुई, जहां द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर एक अभ्यर्थी को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी में उसके जैकेट की आस्तीन में छिपाई गई नकल पर्ची बरामद हुई। वादी यशवीर, वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर, द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवा अभ्यर्थी विवेक (22), निवासी चरखी दादरी, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि परीक्षा पास कराने के लिए उसकी 4 लाख रुपये में हरियाणा के एक व्यक्ति “शर्मा” से डील हुई थी। आरोपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर तीन लोग उससे मिले थे और एक प्राइवेट मैसेंजर ऐप डाउनलोड कराकर उसी के जरिए प्रश्नों के उत्तर पहले ही उपलब्ध करा दिए गए थे। इन्हें वह पर्ची पर लिखकर परीक्षा कक्ष में ले गया था। पुलिस को संदेह है कि यह संगठित नकल गिरोह है, जिसकी जड़ें हरियाणा तक फैली हुई हैं। पुलिस आरोपी से जुड़े सभी संपर्कों, एप कनेक्शन और पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है। बरामदगी में नकल पर्ची शामिल है। मामले की विवेचना पटेलनगर पुलिस कर रही है।






