देहरादून। मसूरी में रेंट-ए-मोटरसाइकिल स्कीम के तहत अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून संभाग संदीप सैनी के निर्देश पर एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान कई प्रतिष्ठान ऐसे मिले जिनके लाइसेंस पर दर्ज पता किसी अन्य स्थान का था, जबकि संचालन मॉल रोड के आसपास से किया जा रहा था।
साथ ही कुछ दोपहिया वाहन निजी पंजीकरण में पाए गए जिन्हें अवैध रूप से कमर्शियल उपयोग में चलाया जा रहा था। अब तक 25 दोपहिया वाहन सीज़ किए जा चुके हैं, जबकि 80 चालान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त दो दुकानों को भी सील किया गया है, जिन्हें बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था। परिवहन विभाग ने बताया कि मसूरी में अवैध रेंट-ए-बाइक संचालन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






