देहरादून। बिना अनुमति संचालित हो रही बाइक रेंटल सेवाओं पर परिवहन विभाग ने कड़ा शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को बड़े स्तर पर छापेमारी की। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशन में गठित टास्क फोर्स ने रेलवे स्टेशन के आसपास फर्स्ट गियर बाइक रेंटल, गोकुल बाइक रेंट, ड्रीम राइड बाइक रेंटल, बाइक रेंटल क्लब और ऑन टाइम बाइक रेंटल सहित कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे सभी प्रतिष्ठानों को मौके पर ही बंद करा दिया। कार्रवाई के दौरान टीम को कई गंभीर अनियमितताएँ मिलीं बिना लाइसेंस संचालन, निजी वाहनों का वाणिज्यिक उपयोग, परमिट शर्तों का उल्लंघन, गलत स्थान पर प्रतिष्ठान चलाना, अभिलेखों का अभाव, लाइसेंस व शिकायत पुस्तिका का न होना, तथा पार्किंग व शौचालय जैसी अनिवार्य व्यवस्थाओं की कमी।
इन कमियों पर टीम ने मोटरयान अधिनियम की धारा 39, 66, 146 और 177 समेत कई प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से रेंटल संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ प्रतिष्ठान स्वामियों और व्यापारियों ने विरोध जताते हुए टीम से नोकझोंक की और धरने पर भी बैठ गए, लेकिन विभाग ने बिना दबाव में आए अपनी कार्रवाई जारी रखी। अधिकारियों ने सभी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल वैध अनुज्ञापन प्राप्त कर ही निर्धारित स्थान पर बाइक रेंटल सेवाएं संचालित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम में परिवहन कर अधिकारियों प्रज्ञा पंत, अनुराधा पंत, परिवहन उप निरीक्षक शशिकांत तेंगवाल, आनंद रतूड़ी, अरविंद सहित प्रवर्तन कर्मी शामिल थे। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अवैध रेंटल सेवाओं के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।







