बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने परिचालनिक कारणों से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के निरस्तीकरण की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी रूप से लिया गया है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12207), जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस (12208), कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) तथा काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (12210) ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक बंद रहेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि परिचालनिक कारणों के समाधान के बाद ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पूर्व संबंधित रेलवे वेबसाइट या स्टेशन पर नवीनतम जानकारी प्राप्त करें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।










