हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद यूयूएसडीए ने हल्द्वानी में सड़क मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाई है। एडीबी की सहायता से चल रही हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पेयजल और सीवरेज कार्यों से प्रभावित सड़कों को पुनर्निर्मित किया जा रहा है। इसके लिए यूयूएसडीए ने लगभग 20 टीमें तैनात की हैं, जो शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी निर्माण और सबसर्फेसिंग (जीएसबी) कार्य में जुटी हुई हैं। एजेंसी की ओर से अब तक 185 किलोमीटर सड़कों पर सीसी, डामरीकरण और सबसर्फेसिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है, जिनमें से करीब 92 किलोमीटर सड़कों का स्थायी पुनर्निर्माण हो चुका है। वहीं, 93 किलोमीटर सड़कों को पूरी तरह गड्ढामुक्त कर दिया गया है, जबकि 35 किलोमीटर सड़कों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है।
सड़क सुधार कार्य के तहत वार्ड 49 भट्ट कॉलोनी में सीसी सड़क, वार्ड 43 सत्या विहार और वार्ड 59 स्थित ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र में बीटी सड़क निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसके अलावा वार्ड 05, 09, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 45, 47, 48, 49, 50, 52, 54, 55, 56, 57, 59 और 60 में सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण कर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया गया है। यूयूएसडीए अधिकारियों के अनुसार, शहर में 20 से अधिक टीमें दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं ताकि सभी प्रभावित सड़कों को शीघ्र पुनर्निर्मित कर आमजन को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी कार्यों की निगरानी निरंतर की जा रही है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।







