हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को नई गति देते हुए कुमाऊँ रेंज SOTF टीम ने काशीपुर में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बनभूलपुरा और किच्छा में नशे के कारोबार पर कार्रवाई के बाद अब काशीपुर में भी टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर नशे के जाल को तोड़ते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएँ बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, आईजी कुमाऊँ मण्डल और स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर SOTF कुमाऊँ, औषधि नियंत्रक विभाग और काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आर्यनगर रोड स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्टोर से Tramadol के 646 और Alprazolam के 953 कैप्सूल बरामद किए गए। कुल 1599 नशीली दवाएँ बिना किसी वैध अभिलेख के पाई गईं।
पूछताछ में मेडिकल स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत कोई वैध बिल या रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसके खिलाफ NDPS एक्ट, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग ने भी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आईजी कुमाऊँ रिधिमा अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य प्रदेश को नशामुक्त बनाना है और नशे के कारोबार में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के हर स्रोत को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा। कुमाऊँ पुलिस ने चेतावनी दी है, “नशे के सौदागर सावधान रहें, अब कोई ढिलाई नहीं होगी।” यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” की दिशा में एक और सख्त और निर्णायक कदम मानी जा रही है।






