नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के रानीबाग से ज्योलिकोट तक बदहाल हालात पर जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए एनएच अधिकारियों को तलब किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क की स्थिति पर गंभीर नाराजगी जताई और कहा कि तीन वर्ष पूर्व डामरीकरण हुई सड़क का इतनी जल्दी खराब होना सीधे तौर पर गुणवत्ता में घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और विभाग नोटिस जारी कर केवल खानापूर्ति कर रहा है।
अधिशासी अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि सड़क का डामरीकरण वर्ष 2021 में हुआ था और अभी इसकी देखरेख व मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग व ठेकेदार दोनों की लापरवाही से सरकारी धन की बर्बादी हुई है, जिसके लिए दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने आदेशित किया कि अधिशासी अभियंता स्वयं जांच कर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, जिलाधिकारी ने सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य तत्काल आरंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई तय है।






