हल्द्वानी। भारी बारिश के बीच गौला नदी में उफान का दौर जारी है। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि सोमवार को गौला पुल का निरीक्षण किया गया, जहां जल स्तर बढ़ने से NHAI द्वारा बनाए गए चेक डेम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल मार्ग सुचारू है, लेकिन नदी का प्रवाह बदलकर पीडब्ल्यूडी की रेलवे फाटक से पुल के मध्य मार्ग की ओर हो गया है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
गौला नदी का जल स्तर 55 हजार क्यूसेक से अधिक हो गया है, जबकि बीते दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे पुल और नदी किनारे अनावश्यक रूप से न रुकें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।








