देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में वृद्ध महिला की हत्या के मामले में दून पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने नशे के लिए पैसों की मांग को लेकर अपनी मां से विवाद किया और गुस्से में आकर पाटल से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसने शव को गद्दे में लपेटकर घर में आग लगा दी और वहां से नगदी लेकर फरार हो गया। घटना 2 अगस्त को हरबर्टपुर के रामबाग इलाके में हुई थी। मृतका के पति ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा मनमोहन सिंह नशे का आदी है और आए दिन अपनी मां से पैसों को लेकर झगड़ा करता था।
घटना वाले दिन भी जब मां ने पैसे देने से मना किया तो उसने पाटल से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद घर में आग लगाकर 30 हजार रुपये और कपड़े लेकर मोटरसाइकिल से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को 13 अगस्त को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17,500 रुपये बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि घटना में प्रयुक्त पाटल को उसने ढालीपुर के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। मनमोहन सिंह का आपराधिक इतिहास भी पुलिस के सामने आया है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आलाकत्ल पाटल, नगदी और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया है।









