बरेली। यात्रियों की सुविधा और क्षमता विस्तार के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल लगातार कदम बढ़ा रहा है। कुसुम्ही-देवरिया सदर और डोमिनगढ़-बस्ती-गोविन्दनगर खंडों पर पहले से ऑटोमैटिक सिग्नलिंग व्यवस्था लागू है। इसी क्रम में गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड के गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी) सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए 18 अगस्त 2025 को नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
इस ब्लॉक के चलते 17 अगस्त 2025 को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा। वहीं, 18 अगस्त 2025 को काठगोदाम से रवाना होने वाली यही ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।









