हल्द्वानी। विकास खंड हल्द्वानी में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में चोरगलिया आमखेड़ा से इन्द्रजीत सिंह और खनवाल कटान से गीतिका ने शानदार जीत दर्ज की है। एच.एन. इंटर कॉलेज हल्द्वानी में सम्पन्न मतगणना के बाद घोषित नतीजों ने जहां एक ओर अनुभव और जनसमर्थन के मेल को दिखाया, वहीं दूसरी ओर महिला नेतृत्व की ताकत को भी उजागर किया। चोरगलिया आमखेड़ा क्षेत्र से इन्द्रजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी। उन्हें कुल 600 विधिमान्य वोट मिले, जबकि बहादुर सिंह को 386 और दिनेश सिंह बोहरा को 264 वोटों पर संतोष करना पड़ा। साफ अंतर के साथ इन्द्रजीत सिंह ने अपनी जीत दर्ज की और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।


वहीं, खनवाल कटान क्षेत्र में गीतिका ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुल 758 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमा दानु को 87 मतों से पराजित किया। हेमा को 671 मत मिले, जबकि अन्य प्रत्याशी पूजा पोखरिया को 349 और मनोज कुमार को 448 मत प्राप्त हुए। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न मतदान और पारदर्शी मतगणना के बाद जैसे ही गीतिका की जीत की घोषणा हुई, उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों बजाए। इन चुनावी परिणामों से साफ है कि जनता ने परंपरागत राजनीति के साथ-साथ अब युवा और महिला नेतृत्व को भी प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना प्रक्रिया को संपन्न किया।






