- गोरखपुर मंडल से संचालित हो रही विशेष ट्रेनों में सभी श्रेणियों में बर्थ की भरपूर उपलब्धता, तत्काल आरक्षण की सुविधा से यात्रियों को मिलेगी राहत
गोरखपुर। गर्मियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का निरंतर संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाया जा सके। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में आगामी दिनों के लिए बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकोनॉमी श्रेणियों से लेकर शयनयान श्रेणी तक में सीटें खाली हैं। छपरा, लालकुंआ, वाराणसी सिटी, बढ़नी, मऊ आदि स्टेशनों से चलने वाली गाड़ियों में खासकर लखनऊ, कोलकाता, राजकोट, आनंद विहार टर्मिनल, अमृतसर, उधमपुर, प्रयागराज, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बांद्रा टर्मिनल और बडोदरा जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए यात्री बुकिंग कर लाभ उठा सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इन विशेष गाड़ियों में तत्काल आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को आरामदायक एवं सुगम बनाएं। सीटों की उपलब्धता की जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टलों या स्टेशन टिकट काउंटरों से प्राप्त की जा सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों के लिए न केवल सुविधा बढ़ाने वाला है, बल्कि गर्मियों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने में भी सहायक साबित हो रहा है।








