हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कुल 108 वाहनों के चालान किए गए, जबकि तीन वाहनों एक ट्रक, एक पिकअप और एक ई-रिक्शा को सीज कर लिया गया। सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जितेंद्र संगवान की अगुवाई में हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर तथा परिवहन कर अधिकारी नंदन प्रसाद की निगरानी में नैनीताल-भीमताल मार्ग पर कार्रवाई की गई। वहीं, अधिकारी गोविंद सिंह ने हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान बसों, ट्रकों, टैक्सियों, बाइक, ई-रिक्शा और मैक्सी कैब जैसे विभिन्न वाहनों पर टैक्स चोरी, फिटनेस की कमी, परमिट शर्तों के उल्लंघन, बिना हेलमेट, नो पार्किंग और ओवरस्पीड जैसे मामलों में कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के आंकड़ों के अनुसार, 30 वाहनों को ओवरस्पीडिंग और 20 टैक्सी-बाइकों को परमिट शर्तों के उल्लंघन के मामलों में दंडित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर अनुशासन लाना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। इस अभियान में परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत, चंदन सुपयाल, अनिल कार्की, चंदन ढैला, अरविंद हयांकि, गोधन सिंह, महेंद्र कुमार और मोहम्मद दानिश सहित विभागीय टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की निगरानी सुनिश्चित की जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा सके।






