संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉक्टर निलेश आनन्द भरणे द्वारा कुमायूॅ क्षेत्र के समस्त जनपदो में दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से चलाने हेतु दिनांक 01-10-2021 से 01 माह हेतु चलाए जाने वाले सुगम एंव अवरोध रहित यातायात माह के सफल क्रियान्वयन हेतु, कुमायूॅ परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियो द्वारा विगत 10 दिनो में सड़क दुर्घटना, जाम, पार्किंग, बाॅटल नेक, सड़क किनारे मोड़ो/तिराहे/चैराहो पर बिजली के पोल, पेड़ या अन्य अवरोध जिससे यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में असुविधा होती है, का चिन्हीकरण कराया गया है।
इसी क्रम में उपरोक्त यातायात अवरोधों के निवारण हेतु पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से माह अक्टूबर में सुगम एवं अवरोध रहित यातायात माह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत माह अक्टूबर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाये जाने हेतु प्रतिदिन प्रभावी रूप से एक नया कार्य किया जायेगा।
कुमाऊं परिक्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने जाने हेतु नये ट्रैफिक प्लान के साथ योजना बद्व तरीके से कार्य करने हेतु आगामी अक्टूबर माह में जनपद नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, मल्लीताल, जनपद उधमसिंह नगर, रुद्रपुर, काशीपुर, गदरपुर, जनपद अल्मोड़ा, मुख्य बाजार, रानीखेत बाजार, केएमओयू स्टेशन से हिमसागर होटल की बीच माल रोड, शिखर तिराहे से मिलन तिराहे के बीच, सीतापुर मोड़ के पास, जनपद बागेश्वर, भराडी बाजार, कपकोट, बाली घाट एसबीआई तिराहे से गोमती पुल तथा जनपद पिथौरागढ़ सिलथाम, बेरीनाग बाजार, थल केमू स्टेशन पिथौरागढ़ टैक्सी स्टैंड बाॅटल नेक पर कार्यवाही की जायेगी।
लेफ्ट टर्न में पार्किंग जोन पर पूर्व से खड़ी वाहनो को सम्बन्धित वाहन स्वामियों से सम्पर्क कर निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था। मार्ग में पूर्व में बनाए गए कट जिन की आवश्यकता नहीं होने पर बंद करवाया जाएगा अथवा आवश्यकता पाए जाने पर नए कट बनवाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। सड़कों को जाम मुक्त करने हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं जिसमें आगामी माह में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त कुमायूॅ परिक्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीाक्षक, कुॅमायू परिेक्षेत्र, नैनीताल महोदय को दूरभाष नम्बर- 7500016666 पर वाट्सअप के माध्यम से अपने सुझाव साझा कर सकते है।
वही इस संबंध में डीआईजी कुमाऊँ रेंज डॉक्टर निलेश आनन्द भरणे द्वारा बताया गया कि यातायात सुचारू रखने के लिए जितने भी अवरोधक है उनको हटाया जाएगा, अगर कहीं अवरोध में अतिक्रमण आता है, तो उसको भी नगर निगम व सिटी मजिस्ट्रेट के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा जनता को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें