नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली और सर्द हवाओं के बीच बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोमांचित कर दिया। रविवार सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई बर्फबारी ने नैनीताल को बर्फ की सफेद चादर में लपेट दिया। चारों ओर बर्फ के मनमोहक नजारों ने पर्यटकों को उत्साहित कर दिया, वहीं स्थानीय निवासियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। शनिवार शाम से ही नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली और रामगढ़ जैसे क्षेत्रों में बारिश के बाद बर्फबारी की शुरुआत हुई।
नैनीताल के चारटन लॉज, शेर का डांडा, डॉर्थी पीक, स्टोन लेक और शेरवानी जैसे स्थान बर्फ से ढक गए, जबकि मॉल रोड पर ट्रैफिक के चलते बर्फ पिघल गई।बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर बढ़ गया। मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी ने इस रोमांचक दृश्य का पहले ही संकेत दिया था, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने मौसम का लुत्फ उठाने की तैयारियां कर ली थीं।