रामनगर। नगर पालिका परिषद, रामनगर में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई। अध्यक्ष पद के लिए दाखिल सभी 18 नामांकन पत्र सही पाए गए, जबकि सदस्य पद के 85 उम्मीदवारों में से 4 के नामांकन रद्द कर दिए गए। रिटर्निंग ऑफिसर और उपजिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार, सदस्य पद के नामांकन रद्द होने का प्रमुख कारण उत्तराखंड निकाय चुनाव अधिनियम की धारा 13 (घ) का उल्लंघन रहा। यह धारा 2003 के बाद दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकती है। गूलरघटटी पश्चिमी, शांति कुंज, और ऊंटपड़ाव वार्डों से इनामुर रहमान, गीता, और नसीमुद्दीन के नामांकन इसी आधार पर खारिज किए गए।

इसके अलावा, एक उम्मीदवार मौ० इसरार अंसारी का नामांकन शपथ पत्र की त्रुटियों के कारण निरस्त किया गया, जिसमें जरूरी प्रमाणिकता और नोटरी सत्यापन का अभाव था। अब अध्यक्ष पद के लिए सभी 18 उम्मीदवार और सदस्य पद के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन जांच के दौरान किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। चुनावी माहौल अब तेज हो गया है, और सभी वैध उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान को गति देना शुरू कर दिया है।






