हरिद्वार। बांग्ला पॉलीमिक्स कंपनी लिमिटेड में रविवार देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसमान छू रही थीं। रुड़की और मंगलौर फायर यूनिट्स की त्वरित कार्रवाई और हरिद्वार एवं देहरादून से आए अतिरिक्त फायर टेंडर्स की कड़ी मेहनत से लगभग 15 घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। रात करीब 9:16 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही रुड़की और मंगलौर फायर यूनिट्स मौके पर पहुंच गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से भी यूनिट्स को बुलाया गया।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए हरिद्वार से 7 और देहरादून से 3 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। फायर यूनिट्स ने तेज़ी और सतर्कता से काम करते हुए आग को आसपास की कंपनियों तक फैलने से रोक दिया। घटना के दौरान फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग को नियंत्रित किया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, फायर यूनिट्स की तत्परता से अरबों की संपत्ति और कई उद्योगों को बचा लिया गया। पॉलीमिक्स कंपनी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।