देहरादून। किशन नगर चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ माना जा रहा है। घटना का पता उस वक्त चला जब मंगलवार सुबह करीब 1:33 बजे पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली कैंट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एक कंटेनर व एक इनोवा कार को आपस में टकराई हुई स्थिति में पाया। कार कंटेनर के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार से टकरा गई थी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला। मृतकों के शव को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दुर्घटना का कारण तेज गति हो सकता है। बताया गया कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था, जबकि इनोवा कार बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर बढ़ रही थी। माना जा रहा है कि क्रॉसिंग के दौरान इनोवा चालक ने गाड़ी की गति का ठीक से अंदाजा नहीं लगाया और कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के रूप में हुई है, जिनमें गुनीत (19 वर्ष), कुणाल कुकरेजा (23 वर्ष), ऋषभ जैन (24 वर्ष), नव्या गोयल (23 वर्ष), अतुल अग्रवाल (24 वर्ष) और कामाक्षी (20 वर्ष) शामिल हैं। घायल युवक का नाम सिद्धेश अग्रवाल (25 वर्ष) है। दून पुलिस ने सभी युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और जोश में आकर तेज गति से वाहन न चलाएं। पुलिस ने कहा कि युवाओं का जीवन न केवल उनके परिवारों के लिए बल्कि देश के भविष्य के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में वाहन चलाते समय सतर्कता बनाए रखें।