हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप आज दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति क्षेत्र का सर्वेक्षण विभाग द्वारा अभिलेखीय कार्यों के संदर्भ में मौका मुआयना किया गया।
मौके पर सर्वेक्षण विभाग के साथ क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इनमें पूर्व प्रधान महेश जोशी, निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, हृदयेश कुमार, विजय कुमार पप्पू, अरुण कुमार, पन राम, रोषपाल, शिव गणेश, नरेश कुमार, बसंत कुमार, अनिल कुमार, और विशाल आर्य सहित कई स्थानीय निवासी शामिल थे।