देहरादून। थाना त्यूणी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी कॉलर मनीष पुत्र हरि सिंह निवासी बागी, त्यूणी ने थाना त्यूणी को दी। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल हालोन के पास अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे पीछे बैठा किशोर सनी पुत्र भगतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना त्यूणी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शिवढांग के पास सड़क किनारे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर: यूके-07-एटी-3666) दुर्घटनाग्रस्त मिली।
पास में 14 वर्षीय सनी पुत्र भगतराम गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। तुरंत ही उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, त्यूणी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल चालक मनीष ने पुलिस को बताया कि बाइक पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे सनी के सिर पर गंभीर चोट आई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।