हरिद्वार। जिला जेल रोशनाबाद से फरार हुए कैदियों को आश्रय देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार, 11 अक्टूबर 2024 को जेल से फरार हुए सिद्ध दोष अभियुक्त पंकज और रामकुमार को आश्रय देने के आरोप में सुनील पुत्र बालेश, निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2, बीएचईएल, थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, जिला जेल से कैदियों के भागने की सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक प्यारेलाल आर्य ने थाना सिडकुल में मामला दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि सुनील ने फरार कैदियों को आश्रय दिया था, जबकि उसे उनके भागने की जानकारी थी। इस पर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 55, 58, 253 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा है कि अपराधियों की सहायता करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की कार्रवाई में थाना सिडकुल के कांस्टेबल विजय नेगी और महिला कांस्टेबल सुमन भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।